बुरहानपुर में चला देसी कट्टा, चला पुलिस का डंडा , तीन बदमाश गिरफ्तार!

Spread the love

जिला बुरहानपुर

 

 

थाना लालबाग पुलिस ने पिस्टल से हमला करने वाले आरोपियो को 24 घंटे में किया गिरफ्तार।

 

पुलिस नें घटना में शामिल तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया।

 

आरोपियो के विरुध्द पूर्व में विभिन्न धाराओ के अपराध पंजीबध्द है।

 

पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियो नें दिया था घटना को अंजाम।

 

घटना का संक्षिप्त विवरण :-

 

घटना दिनांक 22.11.2025 को फरियादी सचिन पिता कैलाश माने उम्र 19 साल निवासी दत्त मंदिर चिंचाला बुरहानपुर नें बताया कि मै व मेरा दोस्त अपनी मोटर सायकल से टेम्पो स्टेण्ड सागर टावर के पास पहुचे तभी वहाँ पर 01 चैतन चंदन पिता बिरेन्द्र चंदन, 02. मुज्जू ऊर्फ माया पिता इब्राहिम खान, 03. तनमय पिता संजय निम्बोरकर तीनो निवासी लालबाग बुरहानपुर आये और मेरे साथ मारपीट करने लगे तभी चेतन चंदन नें देशी कट्टे से मुझे मारने की नियत से फायर किया जिस कारण गोली मुझे पेट में बाए साईड लगी और मै वहाँ से भागा मेरे पीछ चेतन, मुज्जु तथा तनमय मेरे पीछे भागे और मै थाना लालबाग आ गया।

 

जिस पर थाना लालबाग पर अपराध क्रमांक 322/25 धारा 109(1), 115(2), 3(5) बीएनएस एवं 25,27आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया गया ।

 

पुलिस द्वारा कार्यवाही

 

अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमान देवेंद्र पाटीदार ने मामले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश , नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लालबाग द्वारा टीम गठित कर अपराध में फरार तीन आरोपीगणों को 24 घंटे में मुखबीर की सूचना प्राप्त होने पर आरोपियो के घर से गिरफ्तार किया गया।

 

आरोपियों से पूछताछ करते हुए उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया गया एवं पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश कर पी.आर. प्राप्त कर अग्रिम विवेचना की जावेगी ।

 

पकडे गये आरोपी का नाम :-

 

01.चेतन पिता विरन्द्र चंदन उम्र 18 साल निवासी मिलचाल लालबाग बुरहानपुर।

 

02.मुजाहिद उर्फ मुज्जु पिता इब्राहिम खान उम्र 28 साल निवासी गुलाबंगज मदिना मस्जिद के पास लालबाग बुरहानपुर।

 

03.तन्मय निभोरकर पिता संजय निंभोरकर उम्र 18 साल निवासी मिलचाल बुरहानपुर

 

सराहनीय भूमिका:- निरी.अमित सिंह जादौन, उनि महेन्द्र सिंह उईके, सउनि मेहफुज अली, सउनि अमित हनोतिया , सउनि गोपाल ठाकुर , प्र.आर. 441 अजय बारुले , प्र.आर. 28 मनोज पाल ,प्र.आर. 06 शादाब अली , प्र.आर. 460 रोहित गोडाले , प्र.आर. 493 सुशील इंगले , आर. 106 नितेश सपकाडे , आर. 107 यशवंत तिजारे , आर . 234 महेश प्रजापति , आर. यशवंत कुर्मी , आर. शैलेन्द्र शर्मा की भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *