चैनलाइजेशन नालों का फील्ड में जाकर जायजा, महापौर माधुरी पटेल ने दिखाई सख्ती

Spread the love

महापौर ने शहर में चल रहे निर्माणाधीन चैनेलाइजेशन नालों का किया निरीक्षण

निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश — महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल

 

बुरहानपुर :—नगर निगम बुरहानपुर के महापौर श्रीमती माधूरी अतुल पटेल द्वारा शहर के निर्माणाधीन चैनेलाइजेशन नालों जैसे भीकू कलाल चौराहे से पीपल घाट नागझिरी, सिंधीपुरा नाला, सिंधीपुरा से लोहारमंडी नाले का निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री शहरी आधोसंरचना विकास अंतर्गत भीकू कलाल चौराहे से पीपलघाट नागझिरी तक नाला निर्माण कार्य प्रारंभ होकर अंतिम चरण में है जिसकी लागत राशि 2.70 करोड़।

SDFM मद से सिंधीपुरा नाला निर्माण कार्य प्रारंभ है जिसकी राशि रुपए 2.26 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है

सिंधीपुरा गेट से लोहार मंडी होते हुए मेन रोड तक एवं जमालपुरा तक नाला निर्माण कार्य प्रारंभ होकर अंतिम चरण में है जिसकी निर्माण कार्य की राशि 3.21 करोड़ रु लागत है

नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल,द्वारा निगम यंत्री टीम के साथ उक्त सभी निर्माणाधीन नालों के निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी लेकर भीकू कलाल चौराहे से पीपल घाट नागझिरी के पास चल रहे नाले के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा महापौर द्वारा निगम टीम के साथ सभी नालों के निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी लेकर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया

निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने निर्माण संबंधी कार्यों में तेजी दिखाते हुए इसे शीघ्र पूरा करवाएं। महापौर द्वारा अधिकारियों को कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि आमजन की परेशानी दूर करने के लिए संवेदनशीलता के साथ नालों के सुधार किया जाये

उन्होंने जे एम सी कंपनी के अधिकारियों तथा निगम कार्यपालन यंत्री को शहर के सभी नालों के सुधार एवं कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान निगम महापौर श्रीमती माधूरी अतुल पटेल पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव,निगम कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू उपयंत्री गोपाल महाजन निगम के इंजिनियर,विक्रांत भरकुंवर,जे एम सी कंपनी के अधिकारी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *