जिला बुरहानपुर
राजूसिंह राठौड़ संपादक
9424525101
बुरहानपुर पुलिस द्वारा विशेष यातायात जागरूकता अभियान।
स्कूल, कॉलेज,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाकर पंपलेट वितरित एवं चश्पा कर किया जा रहा है जागरूक।
पुलिस परिवहन शोध संस्था द्वारा जारी वाहन बीमा एडवाइजरी,शासन की राहवीर योजना, हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना और कैशलेस ट्रीटमेंट योजना की दी विस्तार पूर्वक जानकारी।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी श्री राजेश बारवाल के नेतृत्व में जिले में विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 26.11.2025 को थाना यातायात थाना प्रभारी श्री राजेश बारवाल एवं स्टाफ द्वारा सेंट टेरेसा हाई सेकेंडरी स्कूल एवं निमाड़ वेली, स्कूल,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाकर पंपलेट वितरित एवं चश्पा कर किया जा रहा है।
जागरूक वही आम जनमानस को पुलिस परिवहन शोध संस्था द्वारा जारी वाहन बीमा एडवाइजरी,शासन की राहवीर योजना, हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना और कैशलेस ट्रीटमेंट योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी बताई गई।
अभियान के तहत यातायात नियमों का महत्व समझाते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन करना न केवल हमारी, बल्कि दूसरों की भी जान की सुरक्षा के लिए जरूरी है। इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर निम्न जानकारी के संबंध में बताया गया जैसे।
👉सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सिग्नल का महत्व
👉हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग
👉नशे की हालत में वाहन चलाने के खतरे
👉नाबालिगों को वाहन न देने की जिम्मेदारी
👉तेज गति व लापरवाही से बचें।
👉यातायात नियमों का पालन करने का संदेश
दिया गया।
बुरहानपुर पुलिस की आमजन से अपील।
बुरहानपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि स्वयं और अपने परिजनों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें।