“राहवीर से लेकर कैशलेस इलाज तक: बुरहानपुर ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता महाअभियान”

Spread the love

जिला बुरहानपुर

 

 

 

थाना यातायात मीटिंग हॉल में फ्यूल एसोसिएशन,पेट्रोल पंप एवं होटल/ढाबा संचालकों की बैठक संपन्न।

 

शासन की राहवीर योजना,हिट एंड रन स्कीम,कैशलेश उपचार योजना,यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा निर्देशों को पेट्रोल पंप और ढाबों पर विजिबल स्थान पर सूचना बोर्ड/हॉर्डिंग लगाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे अधिक से अधिक जनता जागरूक हो सके।

 

ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान वाहन चालकों एवं आम जनता को योजनाओं से संबंधित पम्पलेट/स्टिकर लगाए व वितरित कर जागरूक किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक श्री बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश,एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के द्वारा शासन की राहवीर योजना,हिट एंड रन स्कीम,कैशलेश उपचार योजना यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया था।

 

निर्देशों के पालन में आज दिनांक 28 नवम्बर 2025 को यातायात थाना प्रभारी श्री राजेश बारवाल द्वारा यातायात थाने में सभी फ्यूल एसोसिएशन सदस्यों, पेट्रोल पंप संचालकों एवं होटल/ढाबा संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं जन जागरूकता गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

इस बैठक में शासन की राहवीर योजना,हिट एंड रन स्कीम,कैशलेश उपचार योजना यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा निर्देशों को अपने पेट्रोल पंप और ढाबों पर विजिबल स्थान पर सूचना बोर्ड/हॉर्डिंग लगाने के लिए प्रेरित किया गया जिससे अधिक से अधिक जनता जागरूक हो सके।संचालकों ने हॉर्डिंग्स लगाने हेतु पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।

 

ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान वाहन चालकों एवं आम जनता को राहवीर, हिट एंड रन व अन्य योजनाओं से संबंधित पम्पलेट/स्टिकर लगाए व वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया।

 

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित मदद, कैशलेश उपचार, यातायात नियमों के पालन और जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी।

 

उपस्थित सभी संचालकों ने इस सामाजिक एवं जनहितैषी पहल को सराहा एवं सहयोग का

भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *