लखनऊ में छिपा बैठा था हथियार तस्कर, बुरहानपुर पुलिस ने दबोचा — 4 देसी पिस्टल के तार उजागर

Spread the love

बुरहानपुर पुलिस

 

अवैध हथियार निर्माण एवं तस्कर के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही।

 

थाना खकनार के वर्ष 2024 के अपराध क्र 662/24 धारा 25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट मे फरार आरोपी अंकित उर्फ कृष्णा पिता सर्वेश कुमार निवासी परोख जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 

दिनांक 09/11/2024 आरोपीया पिंकीबाई पति प्रेमचंद से 04 हस्तनिर्मित देसी पिस्टल जप्त की गई थी । आरोपी अंकित उर्फ कृष्णा घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिसे लखनऊ (उ.प्र.) से लाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

 

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना खकनार पुलिस को अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 09/11/2024 को थाना प्रभारी

अभिषेक जाधव को अवैध हथियार तस्कर के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई नायर फाटे के आगे नांदुरा डोईफोडिया रोड पर एक महिला अवैध पिस्टल लेकर खडी है। सूचना पर टीम बनाकर ग्राम नायर रवाना कि गई।मुखबीर के बताये स्थान पर एक महिला खडी मिली जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा ।

 

जिनका नाम पता पुछते अपना नाम पिंकीबाई पति प्रेमचंद आरोरा जाति पंजाबी निवासी शाहगंज आगरा की होना बताया। जिसके पास की थैली को चैक करते थैली मे 04 नग हस्तनिर्मित देशी पिस्टल व मैंग्जीन व मोबाईल जप्त किये गये ।

 

अवैध हथियार के संबंध मे पुछताछ करते आरोपीया पिंकी द्वारा बताया गया की उक्त हथियार उसे अंकित उर्फ कृष्णा पिता सर्वेश कुमार निवासी परोख जिला मैनपुरी (उ.प्र.) ने लाने हेतु भेजा था।जिस पर की आरोपी अंकित उर्फ कृष्णा को उत्तरप्रदेश से लेकर आये व उसके द्वारा जुर्म कबुल करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी:

 

अंकित उर्फ कृष्णा पिता सर्वेश कुमार निवासी परोख जिला मैनपुरी (उ.प्र.)

 

महत्वपूर्ण भूमिका:

 

निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि तारक अली , सउनि जगदीश मंसुरे , प्रआर अमित अवस्थी , प्रआर सतीश सुर्यवंशी , सायबर सेल से दुर्गेश पटेल, ललित चौहान, सत्यपाल बोपचे, आर. सुनिल धुर्वे ,आर. सबल देवडा , आर. विजेन्र्द देवल्ये , आर. अनिल डाबर, की सराहनीय भूमिका रही ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *