नीर एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित और इवेंट नीर एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत बहुचर्चित हिंदी कॉमेडी नाटक “एक मैं और एक टू” का आयोजन मेक्रो विज़न एकेडमी बुरहानपुर के अनहद आनंद ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक किया गया। परितोष पेंटर द्वारा लिखित और निर्देशित इस नाटक ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को हँसी से लोटपोट कर दिया। नाटक में टेलीविज़न जगत के जाने-माने सितारों जिनमें श्वेता तिवारी, श्वेता गुलाटी, सुरेश मेनन, किश्वर मर्चेंट, नासिर वाकर, सिद्धार्थ सागर और जयेश ठक्कर ने अपने शानदार अभिनय से चार चाँद लगा दिए। प्रकाश सिंघी द्वारा निर्मित यह पारिवारिक कॉमेडी विद्यार्थियों को खूब भाई। कहानी एक महिला की हास्यास्पद वित्तीय योजना के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलतफहमियों का एक मजेदार सिलसिला शुरू करती है। कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग और मंच पर उनकी ऊर्जा ने विद्यार्थियों को अंत तक बांधे रखा। कार्यक्रम के आयोजक नीर एंटरटेनमेंट ने इस सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की और कहा कि मेक्रो विज़न एकेडमी के पारिवारिक माहोल से मिली प्रतिक्रिया उत्साहजनक है। इस नाटक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अच्छी कॉमेडी और बेहतरीन अभिनय का कोई मुकाबला नहीं है। समस्त आवासीय विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को और खुशनुमा बना दिया।