
जिले में एक दिवसीय दौरे पर पधारे संभागायुक्त डॉ.खाड़े।
विभिन्न शासकीय कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर*
बुरहानपुर, संभागायुक्त, इंदौर संभाग डॉ. सुदाम खाड़े ने गुरुवार को जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम श्री अजमेर सिंह गौड़ को राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों के समयबद्ध एवं त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने अपीलीय प्रकरणों, रिकार्ड दुरुस्ती, डायवर्सन प्रकरणों एवं दाण्डिक प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्हांेने भू-अर्जन एवं डायवर्सन से संबंधित अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने आर्डर शीट का भी विस्तृत एवं गहन अवलोकन किया।
इसी कड़ी में संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने तहसीलदार न्यायालय बुरहानपुर का भी औचक जायजा लिया। उन्होंने तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया से नामांतरण, बंटवारे, सीमांकन प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि, लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए।
*जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत कार्यालय का किया निरीक्षण*
संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत कार्यालय बुरहानपुर का भी मौका मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए स्वीकृत आवासों के समय-सीमा में निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये साथ ही जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात भी कहीं।
उन्होंने ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए जल कर, संपत्ति कर तथा अन्य करों की प्रभावी वसूली के निर्देश दिए। संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह की दीदीयों के लिये संगठित और परिणाम-उन्मुख कार्य-योजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सक्रियता एवं तत्परता से किया जायें। जिले में एक दिवसीय दौरे पर पधारे संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने नवीन तहसील, एसडीएम एवं जनपद कार्यालय का अवलोकन भी किया। उन्होंने जिले में चल रहे एसआईआर प्रगति पर चर्चा करते हुए जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश भी दिये।
इस दौरान कलेक्टर श्री हर्ष सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री सृजन वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।