बुरहानपुर पुलिस
सायबर सेल बुरहानपुर द्वारा साइबर अपराधों से बचाव हेतु प्रभावी प्रिवेंटिव कार्यवाही
सायबर सेल बुरहानपुर, मध्य प्रदेश द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में साइबर अपराधों से बचाव एवं रोकथाम हेतु प्रभावी प्रिवेंटिव कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई के अंतर्गत काल तथा एसएमएस के माध्यम से आमजन के साथ विभिन्न प्रकार की साइबर धोखाधड़ी में 1930 तथा NCRP Portal पर रिपोर्ट किये गये मोबाईल नंबर जो सायबर जालसाजो द्वारा उपयोग किये जा रहे थे जिनमे-
1. एयरटेल कंपनी के 92 मोबाइल नंबर
2. रिलायंस जियो कंपनी के 62 मोबाइल नंबर
3. वोडाफोन-आईडिया कंपनी के 39 मोबाइल नंबर
4. बीएसएनएल कंपनी का 01 मोबाइल नंबर
कुल 194 मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच एवं सत्यापन कर बंद करवाये, प्रिवेंटिव एक्सन कर जनता के साथ होने वाली आनलाईन सायबर धोखाधड़ी को रोकने का प्रयास किया गया है ।
◆आम जनता से अपील है संचार साथी पोर्टल (TAFCOP) के माध्यम से अपने नाम पर चल रहे सभी मोबाईल नंबरो की जांच करें तथा अनावश्यक मोबाईल नंबर को बंद कर स्वयं को सायबर धोखाधड़ी से बचाये।
◆यदि कोई ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए या किसी कोई फ्राड काल आये तो तत्काल 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या नजदिकी थाने पर सायबर हेल्प डेस्क पर अपनी शिकायत दर्ज कराये
◆पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे जिला बुरहानपुर के सभी थानो पर सायबर हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है अतः साय़बर संबंधी शिकायते संबंधित थानो के माध्यम से त्वरित दर्ज करायी जा सकती है।
◆उक्त संपूर्ण कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में सायबर टीम साइबर सेल प्रभारी श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, आरक्षक दुर्गेश पटेल, सत्यपाल बोपचे, ललित चौहान, शक्तिसिंह तोमर, धर्मेन्द्र रावत द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर उक्त मोबाईल नंबरो को बंद कराया गया ।
*आमजन हेतु साइबर सुरक्षा सलाह*
(01).*किसी भी संदिग्ध ईमेल, लिंक, APK File या ऐप पर क्लिक न करें।*
(02).*अपनी बैंकिंग जानकारी, OTP, पासवर्ड या UPI PIN किसी भी व्यक्ति को न दें।*
(03).*केवल आधिकारिक कस्टमर केयर नंबरों से ही संपर्क करें।*
(4).यदि कोई ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या
www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं— First Hour is Golden Hour तुरंत शिकायत करने से राशि रिकवरी की संभावना बढ़ती है।
सतर्क रहें ! सावधान रहें ! सायबर सुरक्षित रहें !
साइबर सेल जिला बुरहानपुर