बुरहानपुर पुलिस
पुलिस थाना खकनार को वाहन चोरी के प्रकरण मे मिली सफलता।
खकनार पुलिस व्दारा वाहन चोरी के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
*संक्षिप्त विवरणः*- प्रहलाद महाजन पिता शंकर महाजन जाति काक्षी महाजन उम्र : 57 लिंग : पुरुष ,निवासी : रायपुर रोड ग्राम शेखपुरा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 22/07/2025 को ग्राम शेखपुरा में घर के सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा मोटर साईकल चुरा कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 371/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में फरार, उद्दघोषित आरोपियो एवं चोरी के प्रकरणो में फरार चल रहे आरोपियो की धर पकड़ करने हेतु निर्देशित किया जा रहा था । इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा, उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल श्री प्रितमसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम गठित किया गया उनि शंकर लोने व्दारा अपराध की गंभीरता को देखते हुये घटना स्थल के आसपास के लोगो से पुछताछ कर टेक्नीकल साक्ष्य एकत्रित कर आरोपियो की पहचान की गई ।
थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को सूचना प्राप्त हुई की दोनो आरोपी अपने निवास स्थान ग्राम सावलीखेडा में है, सूचना पर विश्वास कर उनि शंकर लोने टीम के साथ रवाना किया गया । ग्राम सावली खेडा में संदिग्धो के घर पर दबीश दी गई दोनो आरोपी अपने घर पर हाजीर मिले पुछताछ करते अपना नाम 1.ललित पिता कमल धुर्वे जाति गोण्ड उम्र 23 साल निवासी सावलीखेडा थाना खालवा, 2. राज पिता कन्हैया परते जाति गोण्ड उम्र 19 साल निवासी ग्राम सावलीखेडा थाना खालवा का बताया दोनो से ग्राम शेखपुरा से एक मोटर साईकल तथा खकनार से एक मोटर साईकल चोरी करना स्वीकार किया । आरोपियो से उक्त मश्रुका जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।
*गिरफ्तार आरोपीगण*
1.*ललित पिता कमल धुर्वे जाति गोण्ड उम्र 23 साल निवासी सावलीखेडा थाना खालवा*
2.*राज पिता कन्हैया परते जाति गोण्ड उम्र 19 साल निवासी ग्राम सावलीखेडा थाना खालवा*
*आरोपियो से जप्त मश्रुका*
*दो मोटर सायकल कुल मश्रुका 100000/- रूपये की जप्त की गई।*
महत्वपूर्ण भूमिका:–
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि शंकर लोने, सउनि जगदीश मंसुरे, प्रआर शिवनाराण पाल, आरक्षक जय मालवीय, आयुश पटेल, मंगल पालवी, सबल देवडा, अनिल डावर की सराहनीय भूमिका रही ।