बुरहानपुर पुलिस
अवैध गौवंश तस्करों के विरुद्ध थाना गणपति नाका की प्रभावी कार्यवाही।
02 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 13 नग गौवंश,अशोक लीलैंड बिना नंबर प्लेट वाहन जप्त।
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव के मार्गदर्शन में दिनांक 21/12/2025 को थाने पर थाना प्रभारी गणपति नाका निरीक्षक सुरेश महाले को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की अशोक लिलेंड कंपनी की कंटेनर नुमा गाडी मे अवैध गौवंश महाराष्ट्र वध हेतु ले जा रहा है । सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारी को बताई गई।
थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर टीम को मुखबीर सूचना से अवगत करा कर रवाना किया गया। टीम के द्वारा उक्त एक सफेद रंग की अशोक लिलेंड कंपनी की कंटेनर नुमा गाडी को उतावली नदी के पास इंदौर इच्छापुर हाईवे पर घेराबंदी करते वाहन चालक द्वारा भागने का प्रयास करते अपने वाहन को पुलिया मे टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया पुलिस द्वारा कडी मेहनत एवं सुझबुझ से गौवंश से भरे वाहन को पकड कर चेक करते हुए वाहन मे 13 नग गौवंश ठुस-ठुस कर भरे मिले जिसकी किमत करीबन 130000 के वाहन मे से वाहन चालक आरोपी अकरम उर्फ अकवा पिता समद खा उम्र 26 साल निवासी रसुलपुर थाना सुनेरा जिला शाजापुर एवं मोहित पिता कैलाश मालवीय जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी अलिसर खेडा थाना सलसलाई जिला शााजपुर पकडा दोनो आरोपीयो के विरूद्ध थाना गणपति नाका पर अपराध क्रमांक 276/25 धारा 4,6,9, गौवश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11(1) घ पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों के विरुद्ध जिला शिवपुरी, खंडवा, गुना, शाजापुर , सिहोर , उज्जैन , राजगढ , आगर मालवा, मे गौवंश अधिनियम के अपराध पंजीबध्द होना पाया गया है जिले मे अवैध गौवंध वध हेतु परिवहन करने वालो के विरूध्द निरंतर कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार आरोपीगण :-
01 अकमर उर्फ अकवा पिता समद खा उम्र 26 साल निवासी रसुलपुर थाना सुनेरा जिला शाजापुर जिस पर कुल अपराध
07
गौवंश के अपराध पंजीबध्द है।
02 मोहित पिता कैलाश मालवीय जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी अलिसर खेडा थाना सलसलाई जिला शााजपुर जिस पर कुल
05 अपराध पंजीबध्द है।
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक सुरेश महाले, प्र.आर.306 देवेन्द्र पवार ,335 संतोष चौहान,64 नितेश बिसे , आर.516 विनोद परिहार, 209 प्रताप की सराहनीय भूमिका रही।
बुरहानपुर पुलिस