सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन
निमाड़ का सबसे भव्य व शानदार आयोजन पहली बार 33 हज़ार बालिकाओं ने भी की भागीदारी*
– सांसद -नेपानगर विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने दीशुभकामनाएं
– खेल महोत्सव प्रभारी आदित्य प्रजापति,सुनील वाघे,रविंद्र सिंग खरबंदा,नरेंद्र पाटील को शानदार आयोजन के लिए सांसद ने दी बधाई
बुरहानपुर । नेहरू स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव 2025 के समापन समारोह का आयोजन गुरुवार देर शाम सांसद ज्ञानेश्वर पाटील,नेपानगर विधायक मंजू दादू,,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मनोज माने, जिला कलेक्टर हर्ष सिंह,एसपी देवेंद्र पाटीदार सहित जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
*बालिकाओं का भी रहा दबदबा*
इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि निमाड़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि खेल महोत्सव खंडवा लोकसभा में 1 लाख 94 हज़ार प्रतिभागी खिलाड़ियों ने पंजीयन कराए थे। इनमें लगभग 33 हज़ार बालिकाओं ने भी विभिन्न खेलों में भागीदारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लोकसभा की आठो विधानसभाओ में खिलाड़ियों में गजब का उत्साह देखने मिला। सभी ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरे देश में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सभी सुविधाएं देने का काम किया है। सांसद खेल महोत्सव ‘फिट युवा, विकसित भारत’ जैसे आयोजन युवा पीढ़ी में खेल संस्कृति को मजबूत बनाते हैं और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए सशक्त मंच प्रदान करते हैं।
*खेल कूद भी जीवन में जरूरी -दादू*
नेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा कि केवल पढ़ाई-लिखाई ही नहीं, बल्कि खेल-कूद भी जीवन में समान रूप से महत्वपूर्ण है और इसी के माध्यम से बच्चे देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। इस महोत्सव में गांवों से भी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जो पूरे निमाड़ में रिकॉर्ड भागीदारी है। व्यापक और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए परिश्रम करने वाले सभी खेल महोत्सव प्रभारीयो, शिक्षक,कोच , जिला व पुलिस प्रशासन सहित पूरी टीम को बधाई देती हूँ। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने ने खेल महोत्सव में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
*समर्पण और सतत अभ्यास जरूरी-कलेक्टर*
जिला कलेक्टर हर्ष सिंह ने कहा कि खेलों में केवल पहला, दूसरा या तीसरा स्थान ही सबकुछ नहीं होता, बल्कि अनुशासन, टीम-स्पिरिट, समर्पण और सतत अभ्यास के गुण ही किसी को महान खिलाड़ी बनाते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस महोत्सव से अनेक खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुरहानपुर और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
*जीत हार स्वाभाविक है-एसपी*
एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा की सांसद खेल महोत्सव में पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों का सुंदर समन्वय देखने को मिला। खेल में जीत-हार स्वाभाविक है, लेकिन जो खिलाड़ी अंत तक मैदान में डटा रहता है वही सच्चा खिलाड़ी होता है। इस तरह के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।
*भीकनगांव ने जीता फाइनल*
क्रिकेट का फ़ाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मैच देखने स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे। इस मैच में भीकनगांव विधानसभा की टीम ने बुरहानपुर विधानसभा की टीम से अंतिम ओवर में जीत दर्ज की। खेल महोत्सव के बुरहानपुर विधानसभा प्रभारी आदित्य प्रजापति ने स्वागत उद्धबोधन दिया तो वही नेपा विधानसभा प्रभारी सुनील वाघे ने सभी का आभार माना।
*यह रहे मौजूद*
जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन , पावरलूम फेडरेशन के अध्यक्ष जयंती नवलखे, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप श्रॉफ , पूर्व महापौर अनिल भोंसले , युवा नेता गजेंद्र पाटील जी,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण वाघ, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष मनोज तारवाला,समाजसेवी राजु जोशी,श्रीमति किरण रायकवार, शिक्षाविद कबीर चौकसे , डॉ चंदन भोले,डॉ आशीष जैन,भाजपा अजजा मोर्चा अध्यक्ष ईश्वर चौहान जी,समाजसेवी पंकज नाटानी,मनोज टंडन, सह प्रभारी श्री रविंदर सिंग खरबन्दा, नरेंद्र पाटील,नगर निगम के सभी गणमान्य पार्षदगण,सभी खेल प्रशिक्षक आदि मौजूद रहे।