उसरा–चालठाणा जाने वाली बस को समय पर चलाया जाए…!
आगार प्रमुख से विद्यार्थियों सहित अभिभावकों की मांग…
जलगांव (जा.) :- बस स्टैंड के अंतर्गत मौजे उसरा–चालठाणा जाने वाली बस का समय शाम 5.00 बजे निर्धारित है, लेकिन यह बस कभी भी समय पर नहीं चलती। इसके कारण स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को, विशेष रूप से छात्राओं को, घर पहुँचने में काफी देर हो जाती है। इससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है और विद्यार्थियों को मानसिक व शारीरिक परेशानी सहनी पड़ रही है।
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए, जलगांव जामोद आगार द्वारा उसरा–चालठाणा बस को तुरंत स्कूल के समय को देखते हुए चलाया जाए तथा ऐसा नियोजन किया जाए कि विद्यार्थी रात होने से पहले अपने घर सुरक्षित पहुँच सकें। साथ ही बस को नियमित रूप से शुरू रखा जाए।
इसके अलावा, हर शनिवार को उसरा–चालठाणा फाटे पर बस नहीं रुकती, जिसके कारण विद्यार्थियों को समय पर स्कूल जाना संभव नहीं हो पाता। परिणामस्वरूप कुछ विद्यार्थियों को निजी वाहनों से जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ती है। इसका सीधा असर विद्यार्थियों की शिक्षा पर पड़ रहा है।
ये सभी मांगें पूरी तरह से उचित हैं और विद्यार्थियों के न्यायसंगत अधिकारों से जुड़ी हुई हैं। इसलिए इन मांगों को तुरंत स्वीकार कर अभिभावकों और विद्यार्थियों को सहयोग किया जाए। अन्यथा अभिभावकों को साथ लेकर तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसा चेतावनी युवा आंदोलक अक्षय पाटील की ओर से दी गई है।
इस अवसर पर अनिलसिंह राजपूत, अजय गिरी, आकाश आटोळे, सैयद शाहाबुद्दीन सैयद तमीजुद्दीन, सोपान पाटील, सैयद रियासुद्दीन सैयद महेब्बूब, त्रिलोकसिंह राजपूत, गजानन व्यवहारे, आदेश निंबाळकर तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।