प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ से प्रेरित हुए कार्यकर्ता, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील बोले— देश नई ऊंचाइयों की ओर

Spread the love

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने पार्टी कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों के साथ

 

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 129 वां एपिसोड को सुना।

 

– सुनकर कहा मिलती है नई ऊर्जा

बुरहानपुर। रविवार सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बुरहानपुर विधानसभा के महाजन कॉलोनी के बूथ क्रमांक 62 में पार्टी कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम हम सभी को प्रेरणा देने के साथ-साथ जागरूक भी करता है। आज प्रधानमंत्री जी ने कहा कि भारत नई उम्मीदों और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है। दुनिया ने साफ देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता।देशभक्ति की यही भावना तब भी देखने को मिली जब ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे हुए। भारत ने साइंस और स्पेस के क्षेत्र में भी बड़ी छलांग लगाई है। शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। पर्यावरण सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी कई पहल भी 2025 में शुरू हुईं। पीएम मोदी जी ने 2025 में भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया. इसके साथ ही नए साल 2026 की चुनौतियों, संभावनाओं, विकास को लेकर भी चर्चा कीस्वास्थ्य को लेकर भी पीएम मोदी जी ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि निमोनिया जैसी कई बीमारियों के खिलाफ एंटीबायोटिक दवाएं कमजोर साबित हो रही हैं। हम सभी के लिए यह बहुत ही चिंताजनक है। बगैर चिकित्सकों के सलाह के एंटीबायोटिक दवाइयां का उपयोग नहीं करें। इस दौरान रघुनाथ पटेल, प्रकाश काले,आदित्य प्रजापति,धर्मेंद्र पटेल,राम निकम,गौतम तायडे, कृष्णा महाजन,भोला महाजन,विनोद महाजन,जीतू वानखेड़े, उमेश महाजन,ललित आदिवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *