आस्था, सुरक्षा और व्यवस्था का संगम: लोखंडिया मोती माता मेला स्थल पर पहुंचीं विधायक मंजू दादू, लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा ।

Spread the love

आस्था, सुरक्षा और व्यवस्था का संगम: लोखंडिया मोती माता मेला स्थल पर पहुंचीं विधायक मंजू दादू, लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा

रिपोर्ट नवीन आड़े 

बुरहानपुर जिले के सबसे बड़े और प्रसिद्ध लोखंडिया मोती माता मेला का भव्य आयोजन 1 जनवरी से प्रारंभ होकर 6 जनवरी तक चलेगा। आस्था और विश्वास के इस महासंगम में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर तीन बजे नेपानगर विधायक मंजू दादू मोती माता मेला स्थल पहुंचीं और मेला समिति व प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।

विधायक मंजू दादू ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पानी, बिजली, सड़क, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जिले की आस्था और परंपरा का प्रतीक है, इसलिए व्यवस्थाओं में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रशासन द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन-वे यातायात व्यवस्था लागू की गई है। मेला में आने वाले श्रद्धालु सिरपुर–राजोरा होते हुए लोखंडिया पहुंचेंगे, जबकि दर्शन के बाद मातापुर–डोई फोड़िया मार्ग से वापसी करेंगे। इससे भीड़ नियंत्रण और सुचारु यातायात सुनिश्चित किया जाएगा।

हर वर्ष 5 से 10 लाख श्रद्धालु मोती माता के दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि माता रानी के दरबार में मांगी गई मन्नत पूरी होने पर भक्त मिठाई चढ़ाकर अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं।

श्रद्धालुओं और आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं पुलिस की “तीसरी आंख” यानी सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार के उपद्रव या अव्यवस्था पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सर्जन वर्मा, नेपानगर एसडीओपी निर्भय सिंह, खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव, मेला समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रशासन और मेला समिति के समन्वय से इस बार मेला सुरक्षा, सुविधा और श्रद्धा का आदर्श उदाहरण बनने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *