बुरहानपुर पुलिस
खकनार तथा जिला बुरहानपुर के जनपद पंचायत कार्यालय में जिले के सभी सरपंच एवं सचिवों को सायबर जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में खकनार तथा जिला बुरहानपुर के जनपद पंचायत कार्यालय में जिले के सभी सरपंच एवं सचिवों को सायबर जागरूकता हेतु सायबर सेल, बुरहानपुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत सायबर साक्षरता / डिजिटल साक्षरता पर आयोजित एक दिवसीय जनपत स्तरीय प्रशिक्षण मे खकनार तथा बुरहानपुर के जनपद पंचायत कार्यालय में सायबर सेल टीम के द्वारा उपस्थित सरपंचों एवं सचिवों को वर्तमान समय में बढ़ते सायबर अपराधों की जानकारी दी गई। उन्हें ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, लिंक, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, फर्जी ऐप (APK) डाउनलोड जैसे मामलों से अवगत कराया गया तथा उनसे बचाव के व्यावहारिक उपाय समझाए गए।
सायबर सेल टीम ने बताया कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अज्ञात कॉल आने पर ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें तथा केवल अधिकृत ऐप स्टोर से ही मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। साथ ही सायबर अपराध की स्थिति में तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने एवं www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज कराने की जानकारी भी दी गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे जिला बुरहानपुर के सभी थानो पर सायबर हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है अतः साय़बर संबंधी शिकायते संबंधित थानो के माध्यम से त्वरित दर्ज करायी जा सकती है।
इस अवसर पर सभी सरपंचों एवं सचिवों से अपील की गई कि वे अपने-अपने ग्रामों में आम नागरिकों को सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें, ताकि सायबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
आमजन हेतु साइबर सुरक्षा सलाह
(01).किसी भी संदिग्ध ईमेल, लिंक, APK File या ऐप पर क्लिक न करें।
(02).अपनी बैंकिंग जानकारी, OTP, पासवर्ड या UPI PIN किसी भी व्यक्ति को न दें।
(03).केवल आधिकारिक कस्टमर केयर नंबरों से ही संपर्क करें।
(4).यदि कोई ऑनलाइन फ्रॉड हो जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या
www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं— First Hour is Golden Hour तुरंत शिकायत करने से राशि रिकवरी की संभावना बढ़ती है।
सतर्क रहें ! सावधान रहें ! सायबर सुरक्षित रहें !
साइबर सेल जिला बुरहानपुर