जिला बुरहानपुर
मकर संक्रांति से पहले खकनार पुलिस द्वारा चाइनीज मांझे के खतरे और प्रतिबंध को लेकर मोती माता मंदिर परिसर में दिया जागरूकता का संदेश।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने चायना डोर मांझा के क्रय विक्रय पर दिए सख्त निर्देश।
बुरहानपुर दिनांक 06.01.2026 को मकर संक्रांति से पहले, पुलिस प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे (नायलॉन की डोरियों) के खतरे और प्रतिबंध को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है।मंगलवार कों लोखंडिया के मोती माता मंदिर परिसर में खकनार थाना टीआई अभिषेक जाधव ने बैनर लगाकर लोगों को मकर संक्रांति पर मांझे का इस्तेमाल न करने की सलाह दिया। टी आई जाधव ने मंदिर परिसर में आए श्रद्धांलुओं कों चाइनीज मांझे के खतरे और प्रतिबंध को लेकर जागरूकता फैलाई।
जिससे पक्षियों और इंसानों की जान बचाई जा सके।इसके लिए खकनार पुलिस द्वारा बैनर, लाउडस्पीकर के जरिए चेतावनी दे रही है, और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है।इस बीच पुलिसकर्मियों के साथ मंदिर ट्रस्ट एवं मेला समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे l
ऐसी किसी भी चायना डोर, मांझा के क्रय/विक्रय की जाने वाली गतिविधियों के बारे में पता चले तो अपने नजदीक पुलिस स्टेशन या पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 7049101020 पर सुचित करे।