नगर निगम द्वारा बस स्टैंड क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण हटाया ओर चालानी कार्रवाई की गई
बुरहानपुर — नगर निगम ने बुधवार को बस स्टैंड क्षेत्रों में तथा आसपास बाजार में दुकानों द्वारा दुकान के बाहर सामान रख अतिक्रमण किया गया था आज उसे निगम टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया।
फल फ्रूट की पान की गुमटी आदि को जब्त कर कार्यवाही की गई
इस दौरान अतिक्रमण कर रखे सामान को भी जब्त किया गया है। दुकानदार को भविष्य में अतिक्रमण न करने को लेकर चेतावनी भी दी गई है। उसके बाद भी दुकानदार ने पूरे बस स्टैंड परिसर में अतिक्रमण कर रखा जिससे आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था तथा दुकान वालों ने बैठेंगे की जगह पर कब्जा कर दुकानदारी कर रहे थे उन्हें भी हटाया गया । इसके चलते बुधवार को नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की है।
अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि
नगर निगम के अधिकारियों ने साफ किया कि अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आए दिन आम जन को परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही पैदल चलने वाले लोगाें के मजबूरी में सड़क पर चलना पड़ता है।
- आगामी दिनों में इस अभियान को लगातार चलेगा ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके। इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी अधिकारी संजय तिवारी सुखलाल मसाने आशीष तायड़े आदि कर्मचारी मौजूद रहे।