वन परिक्षेत्र नावरा में अनुभूति कार्यक्रम 2025-26 के दूसरे दिन बीट मझगांव कक्ष 289 में स्कूली बच्चों का वन भ्रमण कराया गया। शासकीय हाईस्कूल डाभियाखेड़ा, सीएम राइज स्कूल नावरा, अमुल्लाकलां व मझगांव के 130 विद्यार्थी-शिक्षकों ने जंगल में कैंप कर प्रकृति को नजदीक से जाना।
वन परिक्षेत्र नावरा में अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2025 -26 के आयोजन के दूसरे दिन बीट मझगांव कक्ष 289 में स्कूली बच्चों को वन भ्रमण करवाया गया, अनुभूति कैंप में शासकीय हाईस्कूल डाभियाखेड़ा, सीएम राइज स्कूल नावरा, अमुल्लाकलां और मझगांव के कुल 130 विद्यार्थी एवम् शिक्षकों को जंगल में कैंप करवा कर वन क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया। उक्त कैंप का आयोजन पूर्णतः इकोफ्रेंडली रूप से किया गया , पॉलीथिन या पॉलीथिन से बने किसी भी उत्पाद का प्रयोग नहीं किया गया। सभी विद्यार्थियों को कपड़े की टोपी,अनुभूति की बुकलेट, पेन, अनुभूति किट आदि सामग्री का वितरण करने के पश्चात प्रकृति पथ पर भ्रमण करवाते हुए शासकीय प्रेरक मांगीलाल कुल्हारे, कपिल वर्मा, गौरव सोनी द्वारा वृक्षों की आधारभूत जानकारी एवं उनकी उपयोगिता के विषय में, वन्यप्राणियो एवं उनके इकोसिस्टम में महत्व के विषय में, मृदा संरक्षण , पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने की जानकारी दी गई ,पॉलीथिन बैग्स के उपयोग को पूर्णतः कम करने की समझाइश दी गई, बच्चों को रोचक गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। इसके उपरांत क्विज प्रतियोगिता रखी गई ,उक्त प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने हेतु शपथ ली गई।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप में अमुल्ला कला सरपंच श्रीमती सुमन शिवनारायण पालवी, मंडल अध्यक्ष क्षितिज महाजन, मंडल महामंत्री अनिल पालवी ने विशेष रूप से उपस्थित होकर बच्चों से संवाद किया।
कार्यक्रम में नेपानगर SDO विक्रम सुलिया, नावरा रेंजर पुष्पेंद्र सिंह जादौन, लखनलाल वास्कले डिप्टी रेंजर, शिवनारायण तिवारी, मुकेश गिरी, रामसिंह निरंजन समेत रेंज का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।