जिला बुरहानपुर
चायना डोर, मांझा के क्रय/विक्रय एवम् उपयोग पर रोकथाम हेतु बुरहानपुर पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान।
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया थाना निंबोला का भ्रमण।
स्कूली बच्चों को चाइनीज मांझे के खतरे और प्रतिबंध को लेकर जागरूक किया गया।
अभियान का उद्देश्य:–कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ मानव, पशु एवं पक्षियों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश,नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में संपूर्ण जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। संपूर्ण जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ – साथ मानव/पशु/पक्षियों के जीवन की सुरक्षा बनाए रखने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम, जन सामान्य के हित जान – माल की रक्षा हेतु क्षेत्र में चायना डोर के क्रयता व विक्रेताओं एवं उपयोग के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
दिनांक 09.01.2026 को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने थाना निंबोला का भ्रमण किया गया साथ ही बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत बताया गया एवं बच्चों को चाइनीज मांझे के खतरे और प्रतिबंध को लेकर जागरूक किया गया एवं दुकानदारों को हिदायत दी कि चाइनीस मांझा क्रय एवं विक्रय करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है एवं स्टाफ द्वारा मोहल्ले में जाकर पतंग उड़ाने वाले बच्चों को चाइनीस मांझा उपयोग न करने की समझाइए भी दी जा रही है।
आम नागरिकों से अपील की गई कि वे चायना डोर का उपयोग न करें, यह जानलेवा है एवं मानव, पशु-पक्षियों के लिए अत्यंत घातक है।
बुरहानपुर पुलिस द्वारा आगे भी निरंतर चेकिंग अभियान जारी रहेगा, ताकि जन-सामान्य के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ऐसी किसी भी चायना डोर, मांझा के क्रय/विक्रय की जाने वाली गतिविधियों के बारे में पता चले तो अपने नजदीक पुलिस स्टेशन या पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 7049101020 पर सुचित करे।