स्वच्छता में बुरहानपुर की बड़ी उड़ान: 820 में से 427 शालाओं ने लिया भाग, 5-स्टार में 2 चमकीं, 8 विद्यालय पहुंचे राज्य स्तर पर

Spread the love
बुरहानपुर जिले में स्वच्छता एवं हरित विद्यालय सर्वेक्षण अभियान में जिले की 820 में से 427 ने किया पंजीयन 5 स्टार में 2, 4 स्टार में 57 और 3 स्टार में 58 शालाओं ने बनाई जगह

राज्य स्तर के लिए 8 शालाओं का हुआ चयन इनमें दो शहरी और 6 ग्रामीण शालाएं शामिल

नेपानगर।

जिले में संचालित हो रही शासकीय और अशासकीय शालाओं का स्वच्छ एवं हरित विद्यालय अभियान के तहत सर्वेक्षण किया गया। जिले से 5 स्टार रेंक में शहरी क्षेत्र की 2 और 4 स्टार रेंकिंग में ग्रामीण क्षेत्र की 6 शालाओं को चिन्हांकित किया गया है। उत्कृष्टता के आधार पर इन 8 शालाओं का नाम राज्य स्तर पर भेजा गया है। यह सर्वेकण अभियान 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक चलाया गया था।

जानकारी के अनुसार भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक परिवर्तनकारी पहल अभियान है। जिसका उद्देश्य देश भर में स्वच्छ, हरित और टिकाऊ स्कूल वातावरण को बढ़ावा देना है। इन शालाओं में पानी, स्वच्छता और स्वच्छता सुविधाओं को बेहतर होना, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त स्कूल परिसर और पर्यावरण के प्रति जागरूक व्यवहार को बढ़ावा देने जैसे कार्य के तहत किया गया। इनके आधार पर सर्वेक्षण में उच्च स्कोर वाले स्कूलों को राज्य स्तर से पुरस्कृत किया जाना है।

 

शिक्षा विभाग के सहायक यंत्री कोमल पुनीवाला ने बताया बुरहानपुर जिले में 820 शासकीय और अशासकीय शालाए है। जिसमें से 427 शालाओं ने पंजीयन किया था। जिला परियोजना समन्वयक और एडीपीसी रमसा को नोडल अधिकारी बनाया थे। 27 मूल्यांकन टीमों ने स्कूलों का निरीक्षण किया। 117 शालाओं में से 2 शालाएं 5 स्टार रेंकिंग में आई। 4 स्टार में 57 और 3 स्टार में 58 शालाए आई। जिसमें राज्य स्तर के लिए 8 शालाओं का चयन हुआ। रिपोर्ट तैयार कर भोपाल भेजी गई है। अग्रीम कार्रवाई होना शेष है।

 

:- शहरी स्तर पर 2 और ग्रामीण स्तर पर 6 शालाओं का चयन

स्वच्छ एवं हरित विद्यालय सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत कुल 8 शालाओं का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है। जिसमें माध्यमिक स्तर पर 1 शहरी और 3 ग्रामीण शालाए है। वहीं हाईस्कूल स्तर पर 1 शहरी और 3 ग्रामीण शालाओं को शामिल किया गया है।

 

:- राज्य स्तर के लिए चुनी गई शालाए

जिले की 117 शालाओं में से 8 शालाओं का सर्वेक्षण में उच्च स्कोर रहा। जिनका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। इनमें एमएस गर्ल्स आश्रम इंलीश खकनार, एमएस बड़गांव माफी 5 स्टार ग्रामीण में है। वहीं बॉयस आश्रम सीवल ग्रामीण, उर्दु गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल हरीपुरा बुरहानपुर शहरी, पीएस राममंदिर चिंचाला शहरी एवं एवीपी ग्लोबल स्कूल बुरहानपुर, हायर सेकेंडरी स्कूल चापोरा और हायर सेकेंडरी स्कूल झेवीयर इंटरनेशन स्कूल सभी ग्रामीण शालाएं 4 स्टार में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *