वनपरिक्षेत्र शाहपुर में वन विभाग और मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड के तत्वाधान में वन मंडल बुरहानपुर के वन परिक्षेत्र शाहपुर की बीट चौण्डी के कक्ष क्रमांक 428 में श्री विद्याभूषण सिंह वन मंडल अधिकारी महोदय बुरहानपुर के निर्देशन में अनुभूति कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 135 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
अनुभूति कैम्प में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भावसा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खामनी, शासकीय सी.एम. राईज विद्यालय शाहपुर, एवं शासकीय कन्यां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, शासकीय हाईस्कुल मोहद एवं शासकीय हाईस्कुल बंभाडा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने वन भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान श्री विद्याभूषण सिंह वन मंडल अधिकारी बुरहानपुर, श्री अजय सागर उप वनमण्ड लाधिकारी बुरहानपुर द्वारा विद्यार्थियों को पारिस्थितिकीय तंत्र एवं वन्य जीवों के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा मध्य प्रदेश में स्थित राष्ट्रीय उद्यान, अभ्यारण्य एवं टायगर रिजर्व के संबंध में चर्चा की गई। जंगल के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन कराए ।
प्रेरक राहुल तायडे एवं प्रशांत सालबंदे द्वारा वनो में पाई जाने वाली वृक्ष प्रजातियों एवं औषधिय पौधों की पहचान कर उनका चिकित्सिकीय गुणों एवं वैज्ञानिक नामों तथा पॉलीथिन के उपयोग से होने वाली हानियों की जानकारी दी।
कैम्प में विद्यार्थियों को केप, अनुभूति पुस्तिका एवं हर्बल किट वितरित किए गए । क्विज का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए ।
अन्य विद्यार्थियों को कैम्प में उपस्थिति हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की शपथ ली गईं।
श्री रितेश उइके वन परिक्षेत्राधिकारी शाहपुर द्वारा आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में श्री अतीक अली प्राचार्य सी.एम. राईज स्कूसल शाहपुर, श्री भूरसिंग मंगा सरपंच मालवीर, श्री शौकत अली वनसुरक्षा समिति अध्यपक्ष जम्बूीपानी एवं श्री भारतसिंह पाटिल वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष मालवीर तथा वनपरिक्षेत्र शाहपुर के समस्त वन कर्मचारियों की उपस्थिति रही।