24 दिनों में 1200 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर राजस्थान (रामदेवरा) से अंबाडा लौटे श्रद्धालुओं का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।
आपको बता दें कि बुरहानपुर जिले के ग्राम अंबाडा से श्रद्धालुओ का एक जत्था राजस्थान के रामदेवरा दर्शन करने के लिए गया हुआ था, यात्रा सफल कर आज रविवार सुबह 11बजे ग्राम अंबाड़ा पहुंचा जहा रामदेव बाबा मित्र मण्डल की ओर से इनका श्रद्धालुओं का ढोल नगाड़ों के साथ किया स्वागत। ग्राम अंबाडा निवासी दशरथ राठौड़ ने बताया की
इस दौरान ग्रामीणों ने भंडारे का आयोजन किया ,सेकडो लोगो ने की प्रसादी ग्रहण।
राजू राठौड़,दिनेश पवार, मनोज पवार,गोलू राठौड़, दीपक पवार, अर्जुन पवार, अंश पवार, पंकज पवार इन सभी ने अंबाडा से रामदेवरा(राजस्थान) पैदल यात्रा, 24 दिनों में 1200 किलोमीटर यात्रा संपन्न की इसी अवसर पर रामदेव बाबा मित्र मण्डल की ओर से इनका ढोल- नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया, पैदल यात्रियों की ओर से ग्राम अंबाडा के रामदेव बाबा मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन किया गया
जिसमे सभी भक्तगण शामिल हुए ।