मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नावरा संकुल में शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें 5 सितंबर को पूरे भारत देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है, शिक्षक दिवस पर विशेष रूप से गुरुजनो का सम्मान किया जाता है, स्कूलों में शिक्षकों द्वारा साल भर छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने में अपना अमूल्य समय समर्पित कर देते हैं, वही शिक्षको द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा सेवा संस्कार एवं समर्पण त्याग की भावना सिखाई जाती है।
शिक्षकों की इसी समर्पण भावना को देखते हुए मां पोहरा देवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नावरा संकुल के 11 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
तथा छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने में अपना अमूल्य समय का योगदान देकर, विद्यार्थियो को शिक्षित करने का कार्य कर रहे है।सम्मान पाने वाले शिक्षक स्कूल प्राचार्य अजय कुलकर्णी, स्कूल प्राचार्य नेमीदास सोनवने, स्कूल प्रभारी भुवानसिंह डावर, शिक्षक राजू पवार, गोविंद पाटिल, सुभाष पाटिल, शेख रसीद, अश्विन पाल,रफिया बेगम, नीता कामले, कविता करोले को शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कर्ष कार्य करने पर सम्मानित किया गया। वही दरियापुर संकुल के ग्राम मोरदड, सुखपुरी, रेहठा, तथा अन्य स्कूलों में भी संस्था द्वारा शिक्षको का सम्मान किया गया।
मां पोहरा देवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी एक सामाजिक संस्था है जो महिला और बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है।
इस दौरान मां पोहरा देवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष राहुल राठौड़,इंदल सिंह राठौड़, कन्हैया चौहान, दरबार राठौड़, विकास पवार, कलस्टर उपाध्यक्ष सोनू पवार, सचिन पवार, विलास पवार, विलास सोलंकी,देवेंद्र राठौड़, चेतन राठौड़, गणेश राठौड़, आदि उपस्थित रहे।