ग्राम लोनी का तालाब अब होंगा प्रकाश तालाब, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल

Spread the love
  • ग्राम लोनी में तालाब के नामकरण कार्यक्रम में सांसद  ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा ,स्व. प्रकाश रामू महाजन जैसे कार्यकर्ताओं से हमें प्रेरणा मिलती है।

ग्राम लोनी का तालाब अब होंगा प्रकाश तालाब

बुरहानपुर। शुक्रवार को खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने ग्राम लोनी में 12 लाख से निर्मित दो सी.सी रोडो का लोकार्पण तथा बिरोदा रोड़ पर बने तालाब का नामकरण किया अब यह तालाब प्रकाश तालाब के नाम से जाना जाएगा। गांव वालों की मंशा अनुरूप समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय प्रकाश रामू महाजन के नाम से इस तालाब का नामकरण किया गया हैं। इस अवसर पर सांसद श्री पाटील ने कहा कि समाजसेवी स्व.प्रकाश रामू महाजन जी के अथक प्रयासों का परिणाम है की उन्होंने ज़िला पंचायत के सहयोग व जन भागीदारी के माध्यम से उस समय तालाब की जो नीव रखी थी आज वह विशाल तालाब बन गया है और आज किसान भाइयों के खेतों की सिंचाई के लिए यह वरदान साबित हो रहा है।

 *मेरे जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यकाल में 8 लाख स्वीकृत कराये थे*

सांसद श्री पाटील ने कहा कि जब मैं जिला पंचायत का अध्यक्ष था उस समय प्रकाश भाई महाजन ने संकल्प लिया कि गांव में तालाब बनाना है, तब हमारे द्वारा पानी रोका अभियान चलाया जा रहा था। जिला पंचायत से तालाब के लिए 8 लाख की राशि स्वीकृत कराई सभी ने जनभागीदारी के माध्यम से सहयोग राशि भी दी, सामूहिक श्रम किया। आज यह तालाब विशाल स्वरूप में धरातल पर हमारे आंखों के सामने है।प्रकाश भाई जैसे कार्यकर्ताओं से हमें सेवाभाव की प्रेरणा मिलती है।

सीसी रोड लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद श्री पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है घर,बिजली,पानी,शिक्षा, लाडली बहना सहित मूलभूत सुविधाओं की चिंता अगर किसी ने कि हैं तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार हैं। विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विट्ठल चौधरी, मनोहर चौधरी, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, मनोज टंडन,आदित्य प्रजापति, सुरेश सोनी, मनोज महाजन, योगेश महाजन, सरपंच प्रतिनिधि दत्ता पाटील, विनोद कोली,नीलेश महाजन, विनोद चौकसे,रामदास पाटिल, संभाजी महाजन, विजय उमाले, रमेश महाजन, अभय चौधरी, संजय महाजन, सुनील साने, कल्याण महाजन, गोपाल महाजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के नेता मनोज महाजन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *