सामाजीक कार्यकर्ता तसलिन मर्चेट गांधी ग्लोबल फेमिली की सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त

Spread the love

सामाजीक कार्यकर्ता तसलिन मर्चेट गांधी ग्लोबल फेमिली की सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त।

गांधी जी की विचारधारा से जुड़े लोगों की दिनान्क 8 – 9 – 2024 को हुई जनरल मिटिन्ग मे विश्व शांति व गांधी विचार के प्रचार प्रसार के लिए संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त वैश्विक शांति संघठन गांधी ग्लोबल फेमिली की जिला इकाई-बुरहानपुर म. प्र. की जिला वर्किन्ग कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया l बैठक मे सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर सर्वोदय की भावना से प्रेरित रचनात्मक समाज सेवी कार्यकर्ता -श्रीमती तसलीन मर्चेट को गांधी ग्लोबल फेमिली जिला इकाई बुरहानपुर का जिला अध्यक्ष बनाया गया l तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर श्री शेख रुस्तम व पत्रकार बनवारी मेटकर तथा आशिष भगत को सर्वानुमति से सचिव बनाया गया l तथा जिला इकाई के शेष अन्य पदो पर अध्यक्ष की सहमती से अन्य पदाधिकारियो की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया l इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी और मार्गदर्शक सादीक जहाजवाला, शेख रुस्तम भाई, आशिष भगत, रामप्रकाश जायसवाल, बनवारी मेटकर,जिला समन्वयक दिलीप तायडे, कार्यसमिति के सदस्य व सम्पादक फिरोज भाई, मकतुम मियाँ, फिरोज तडवी, वसीम पत्रकार आदि सदस्यों ने सर्वसम्मती से नियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीमती तसलिन मर्चेट का पुष्प मालाओ से स्वागत कर उन्हें अध्यक्ष के पद पर नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई दी l इस अवसर सभी सदस्यो के प्रति धन्यवाद ग्यापित करते हुए अध्यक्ष तसलिन मर्चेट ने कहा कि वे राष्ट्रपिता गांधी की सत्य, अहिंसा व शान्ति की आईडियोलाजी से स्कुली जीवन से ही प्रभावित हैं और आज गांधी ग्लोबल फेमिली के अध्यक्ष के रुप मे गांधी विचार का काम करने की मिली जिम्मेदारी से अभिभूत है l उपाध्यक्ष बनवारी मेटकर ने कहा कि शांति, सेवा और सदभाव के हर कार्य में गांधी का विचार निहित है तथा उनके विचारों के प्रकाश मे मानव जीवन मे सुख शान्ति,व संतोष प्राप्त कर सकता है lबैठक मे आगामी गांधी विनोबा जयन्ती मनाने सम्बन्धी रुपरेखा पर भी विचार किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *