प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री रामदेव बाबा की निकाली गई पालकी व महाप्रशादी का आयोजन किया गया ।
जिसमे दूर दरार से आए भक्तगणों द्वारा दर्शन कर महप्रशादी ग्रहण की
पुजारी मन्नू बाबा द्वारा बताया गया प्रतिवर्ष भादौ नवमी के दिन श्री रामदेव बाबा की पलखी मन्नू बाबा की कुटिया रेस्टहाउस खकनार से निकली जाती हैं इस वर्ष भी पालकी निकली गई जिसमे पालकी को पूरे ग्राम में भ्रमण कराया जाता है जिसमें समस्त संतजन एकत्रित होकर पालकी के साथ पूरे नगर में भरमण करते है जिससे की पूरे नगर में शांति एवं समृद्धि बनी रहे बाबा रामदेव की पालकी के साथ नगर की महिलाएं पुरुष एवं बच्चे बढ़चढ़ के भाग लेते हैं
वही नगर में जगह जगह पलकी की पूजापाठ कि जाती है व आशीर्वाद लिया जाता है यहां पालकी नियमित कई वर्षो से निकली जाती है