लाभान्वित के सर्टिफिकेट देकर 3 वर्ष में भी नहीं आए खाते में पैसे
संबल योजना अंतर्गत दर-दर भटक रही है पीड़िता
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत ग्राम लोनी में विमलबाई पति श्यामराव कुंभी पिछले तीन वर्षों से अपने बेटे जितेंद्र श्यामराव के मृत्यु के बाद से संबल योजना लाभ के लिए पंचायत तहसील,जनपद,कलेक्टर के चक्कर लगाकर थक चुकी है।
वे स्वयं वृद्धन अवस्था में हाथ मजदूरी करती है,नहीं उसे किसी का सहारा है और इस दरमियान उसे शासन प्रशासन द्वारा लाभान्वित सर्टिफिकेट भी फोटो सेशन केलिए दिया गया था, परंतु उन्हें आज दिनांक तक लाभ नहीं मिल पाया है।
भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे जिले में कई प्रकरण आज भी बाकी है। जिसके लिए चक्कर काट काट के लोग परेशान हो चुके हैं, और भोले वाले लोग किसी के भी चक्कर में आकर अपने पास के पैसे भी खर्च करवा लेते हैं।
अंत में जवाब मिलता है हो जाएगा, ऊपर से नहीं आया है आदी.. कहकर टाल दिया जाता है। शासन प्रशासन द्वारा जो फर्जी सर्टिफिकेट देकर पीड़ितो को समझाइए दी गई। और उनके खातों में पैसा 3 वर्ष में अब तक नहीं डाला गया है, राजनीति रोटियां सेखना बंद करें गरीबों को अपना हक दिलाना उचित समझे। अन्यथा राजनीति करना छोड़ दे।