नेपानगर ब्रेकिंग
देश के अलग अलग राज्यों में ट्रेन को बेपटरी करने की साज़िश की आग पहुंची मध्यप्रदेश।
मध्यप्रदेश के नेपानगर विधानसभा के सागफाटा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा डेटोनेटर की मदद से ट्रेन उड़ाने की साज़िश हुई नाकाम।
डेटोनेटर पर से ट्रेन गुजरने के दौरान हुए धमाके से ड्राइवर हुआ सचेत और ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को दी सूचना जिसके चलते टला बड़ा हादसा।
बीते 18 सितंबर को आर्मी की स्पेशल ट्रेन को 10 डेटोनेटर लगा के उड़ाने की थी साज़िश।
जानकारी लगते ही ATS,NIA सहित रेलवे और पुलिस के आला अधिकारियों ने किया घटनास्थल का मुआयना।
सेना से जुड़ा मामला होने के चलते अधिकारियों द्वारा मामले को लेकर बरती जा रही गोपनीयता।