नेपानगर ,नाले में बहा स्वास्थ्य विभाग में अटैच वाहन, तीन स्वास्थ्य कर्मचारी वाहन में मौजूद, एक महिला शिक्षक ने कूदकर बचाई जान,घटना स्थल पर नेपा पुलिस पहुंची।
बुरहानपुर जिले नेपानगर तहसील अंतर्गत सिवल सड़क मार्ग पर जामुन नाले में अचानक नाले में बह गई कर्मचारियों ने खुद कर बचाई।
आपको बता दे की स्वास्थ्य विभाग की टीम सब सेंटर बाकडी गई थी,
बाकड़ी से वापस लोटने के दौरान अचानक जोरदार बारिश होने लगी,
जिसके बाद जामुन नाला में बाढ़ आ गई, स्वास्थ्य विभाग मे अटैक वाहन में तीन लोग एक महिला शिक्षक बैठे हुए थे ,
वाहन बाढ़ के पानी में कुछ दूरी तक बहकर चला गया,
बाढ़ के पानी में कुछ दूरी पर देने के बाद रेत के पीले के पास वाहन खड़ा हो गया।
महिला शिक्षक ने खुद कर बचाई जान,
वाहन में बेटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं चालक ने बचाव के लिए लगाई आवाज।
सूचना लगने पर नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल कोच्चि घटनास्थल पर, रस्सी एवं लोगों की मदद से स्वास्थ्य विभाग में अटैच वहान को बाहर निकाला।
इस दौरान थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल बाढ़ के पानी में उतरकर वहां को धक्का लगाते नजर आए।