अजाक्स संगठन ने केंद्र सरकार एव॑ मध्य प्रदेश सरकार के समक्ष विभिन्न मांगें रखीं।

Spread the love

अजाक्स संगठन ने केंद्र सरकार एव॑ मध्य प्रदेश सरकार के समक्ष विभिन्न मांगें रखीं।

 

मध्य प्रदेश असूचित जाति – जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ जिला बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष सतीष दामोदरे के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय प्रधानमंत्री महोदय महामहिम राज्यपाल महोदय माननीय मख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश सरकार के समक्ष ज्ञापन देकर विभिन्न मांगें रखीं।

इन मांगों में पदोन्नति में आरक्षण, बैकलॉग के रिक्त पदों की पूर्ति, न्यायिक सेवाओं में न्यायाधीशों की भर्ती में आरक्षण, उच्च पदों का प्रभार मैं रोस्टर का पालन हो, आउटसोर्सिंग प्रथा की समाप्ति नियमित भार्ती से पदो पूर्ति हो, समय पर छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति प्राप्त हो ,और छात्रावास की व्यवस्था ब्लॉक500, तहसील 1000, जिला 5000, संभाग 10000 एवं राज्य 20000,के अनुसार हो, और पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग शामिल हैं ।

इन मांगों को लेकर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार रामलाल पगारे जी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय महामैयूम राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि इन मांगों का शीघ्र निराकरण किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ये मांगें मध्य प्रदेश के विभिन्न वर्गों और समुदायों के हित में हैं और इनका निराकरण करना सरकार की जिम्मेदारी है।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वे केंद्र सरकार एव मध्य प्रदेश सरकार से सहयोग और समर्थन की अपेक्षा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सरकार इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करेगी।

प्रतिनिधि मंडल में संघ के जिला अध्यक्ष श्री सतीश दामोदर महासचिव श्री जयराम निराले, उखाड़ू मोरे तहसील अध्यक्ष संतोष निंभोरे सचिव गुणवंत तायडे, रामदास पोहेकर ,अनिल करडक, प्रवीण इंगले मनोहर गवले हरचंद सिरतुरे रवि मसान मुकुल सन्यास मोहन इंगले आदि उपस्थित थे।

उक्त जानकारी संतोष निंभोरे तहसील अध्यक्ष जिला बरहानपुर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *