मध्य प्रदेश सरकार केला किसानो के साथ वादा खिलाफी कर रही है।
मध्य प्रदेश सरकार मौसम आधारित बीमा नहीं करने से किसानों को इसका बड़ा नुकसान हो रहा है। मध्य प्रदेश के केला किसानो को मौसम आधारित प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है। वही 1 किलोमीटर की दूरी पर पड़ोस के राज्य महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र के किसानों के लिए 334 करोड़ का अनुदान बीमा कंपनी को दिया है। और मध्य प्रदेश के किसानों के साथ मध्य प्रदेश सरकार वादा खिलाफी कर रही है। जनप्रतिनिधि आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं। किसान अपनी मांग को लेकर बार-बार ज्ञापन दे रहे हैं। फिर भी उनकी समस्या का हल नहीं निकल रहा है। विगत दिनों आई आंधी तूफान से बुरहानपुर के केला किसानो को करोड़ों का नुकसान हुआ। अगर मध्य प्रदेश सरकार मौसम आधारित बीमा करवाती तो शायद बुरहानपुर के केला किसान को करोड़ों का नुकसान नहीं होता। और शायद मौसम आधारित बीमा से उनको कुछ हद तक राहत मिलती। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हेमंत पाटिल ने मांग की है कि मध्य प्रदेश में विशेष कर बुरहानपुर में केला फसल बीमा लागू करें।
हेमंत पाटिल
जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता