लालबाग स्वास्थ्य केन्द्र मैं गंदगी पसरी पड़ी दूसरी ओर बारिश के चलते पानी के डबरे भी भरे दिखाई दे रहे जिससे मच्छर पनप रहे

Spread the love

लालबाग स्वास्थ्य केन्द्र मैं गंदगी पसरी पड़ी दूसरी ओर बारिश के चलते पानी के डबरे भी भरे दिखाई दे रहे जिससे मच्छर पनप रहे

 

स्वास्थ्य विभाग के नजर से दूर या लापरवाही एक नजर स्वच्छता की ओर

 

स्थाई जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं

 

जिला बुरहानपुर – उपनगर लालबाग गरीब एवं मजदूर बस्ती कहलाने वाले नगर में एकमात्र शासकीय लालबाग स्वास्थ्य केंद्र है जहां गरीबों का इलाज 5/- रुपए ओ पी डी पर्ची में होता है यहां दवाई एवं इलाज अच्छा होने पर मरीज ज्यादा मात्रा में आते हैं यहा पर गंदगी का अंबार पड़ा दिखाई दे रहा दूसरी ओर बारिश के चलते पानी का जमावड़ा भी हो रहा मरीजो को आने-जाने में होती है दिक्कत इस गंदगी से मच्छर पनप रहे स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य मार्ग पर गंदगी भी दिखाई दे रही जो आप तस्वीरों में देख रहे हैं जहां गंदगी से निजात दिलवाने का प्रयास भी जनप्रतिनिधि नहीं कर रहे रोजाना स्वास्थ्य केंद्र में लालबाग सहित ग्राम पतोंडा ग्राम चिंचाला से भी मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं यहां डिलीवरी एवं गर्भवती महिलाएं भी इलाज कराने आती है मरीजो को इस गंदगी का रोजाना सामना करना पड़ता है दूसरी ओर गंदगी से मच्छर भी पनप रहे ना कोई निगम द्वारा छिड़काव हो रहा ना सफाई आज शुक्रवार को लालबाग स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराने लालबाग के निवासी छगु शेक ओर सुरेश चंदेल पहुंचे उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में बहुत गंदगी फसरी पड़ी है पानी का जमावड़ा होने से मच्छर बहुत है आवारा पशु भी इस गंदगी से मंडरा रहे हैं इसकी और स्थाई जनप्रतिनिधि का ध्यान क्यो नहीं…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *