शोरूम में मारपीट
बुरहानपुर जिले के मधुसूदन बजाज शोरूम में सर्विसिंग कराने आये युवक के साथ कि कर्मचारियों ने मारपीट, जिसके चलते युवक जान बचाकर भागा और इंदौर इच्छापुर हाईवे के मार्ग पर वाहन में आने से मौके पर मौत जिसे लेकर परिजनों में आक्रोश ,पहुंचे शिकारपुरा थाना ।
बुरहानपुर जिले के मधुसूदन बजाज शोरूम के कर्मचारियों द्वारा सर्विसिंग कराने आये युवक रूपेश साल्वे से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल ,उसके पश्चात जान बचाकर भागने में रूपेश की वाहन में आने से मौत हो गई ,।
परिजन न्याय की गुहार लगाने पहुँचे शिकारपुरा थाना,और शोरूम मालिक और कर्मचारियों पर की Fir की मांग।
इससे पहले भी शो रूम में मारपीट के मामले सामने आए थे, किंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई,
इसे में शो रूम संचालक पर सवाल खड़े होते हैं की क्या ग्राहकों के साथ मारपीट कर व्यवहार किया जाता है।
कहते है की ग्राहक भगवान होता है, क्या शो रूम में भगवान के साथ मार पीट की जाती है,
समाज सेवीयो ने इस मुद्दे को उठाकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है।