अवैध गौवंश तस्करी के विरुद्ध थाना गणपतिनाका की प्रभावी कार्यवाही। अवैध गोवंश वध हेतु ले जाते हुए |10 गौवंश को किया जप्त।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारी को सभी थाना प्रभारी को अवैध गोवंश तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं | निर्देशों के अनुक्रम में थाना गणपति नाका को अवैध गोवंश जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है |
दिनांक 29/09/2024 को दोराने बीट भ्रमण में मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि दो व्यक्ति गो वंश को वध हेतु पैदल-पैदल हक कर महाराष्ट्र तरफ ले जाने वाले हैं ।
उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाने से सहायक उप निरीक्षक शैलेश पाल , प्रधान आरक्षक देवेंद्र पवार , प्रधान आरक्षक शफी खान , प्रधान आरक्षक आनंद श्रीवास ,आरक्षक बृजेश केथवास ,आरक्षक प्रताप लवकेश आदि के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के पास सूचना अनुसार घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को गोवंश हकलते हुए पकड़ा था |
जिनसे पूछताछ करते उनके द्वारा बताया गया कि उक्त गोवंश कुल 10 नग को वह वध हेतु बोरगांव जिला खंडवा से लेकर जंगल के रास्ते पैदल-पैदल आए हैं | जिनसे नाम पता पूछते एक व्यक्ति ने अपना नाम
1.देवेश पिता जगदीश दातेराव निवासी सिद्धेश्वर मंदिर के पास सरस्वती नगर लालबाग पुलिस थाना लालबाग बुरहानपुर का होना बताया |
तथा दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछते उसने उसका नाम
2.शेख सुबराती पिता शेख अमीन निवासी उतावली आदिलपुरा थाना गणपति* नाका का होना बताया था जिनके कब्जे से 10 नाग गोवंश जप्त किए गए थे जिनके विरुद्ध थाने पर अपराध क्रमांक 339/24 धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 का पंजीबद्ध किया गया आरोपियों का थाने पर आपराधिक रिकॉर्ड देखते दोनों के विरुद्ध थाने पर अपराध पाए गए आरोपी गणों से पूछताछ करते उनके द्वारा बुरहानपुर के चार व्यापारी जिनका नाम
1.कलीम उर्फ कौवा पिता सुल्तान निवासी बेरी मैदान|
2.रियाज पिता रज़्ज़ाक़ निवासी बेरी मैदान
3.मजहर पिता जफर निवासी बेरी मैदानएवं
4.साजिद पिता रशीद निवासी बेरी मैदान के गोवंश होना बताया चारों व्यक्तियों के आपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए सभी के गोवंश एवं लड़ाई झगड़े के अपराधिक रिकॉर्ड होना पाए गए हैं |
गिरफ्तार शुदा आरोपी गण शेख सुबराती एवं देवेश उर्फ देवा को कल दिनांक 30/09/2024 को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई एवं शेष आरोपिगणों को गिरफ्तार कर विवेचना की जावेगी गो वंश को और देख रेख हेतु बंबाड़ा की गौशाला में दिया गया है।
गोवंश पकड़ने में विशेष भूमिका सहायक उप निरीक्षक शैलेश पाल प्रधान आरक्षक देवेंद्र पवार, प्रधान आरक्षक शफी मोहम्मद,प्रधान आरक्षक आनंद श्रीवास,आरक्षक बृजेश ,आरक्षक प्रताप की विशेष भूमिका रही |