बुरहानपुर
पवित्र त्यौहार नवदुर्गा उत्सव एवं बालाजी रथ यात्रा के मद्देनजर आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने व पुलिस की पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था का संदेश देने हेतु पुलिस फोर्स द्वारा निकाला गया फ़्लैग-मार्च।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश,नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में आज पुलिस फ़ोर्स द्वारा शहर में फ़्लैग-मार्च निकाला गया|
फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम से शुरू होकर, सुभाष चौक, गांधी चौक, फूल चौक, खेराती बाजार, इतवारा, आजाद नगर, सिंधीपुरा, बुधवारा, मंडी चौक होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर खत्म हुआ। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी कोतवाली, शिकारपुरा,गणपति नाका, लालबाग, एवं शहर के चारों थाने का पुलिस बल सम्मिलित रहा।