महापौर ने 21 अक्टूबर को प्रस्तावित की निगम परिषद की विशेष बैठक
बुरहानपुर। महापौर माधुरी अतुल पटेल ने मंगलवार को सर्वानुमति से 21 अक्टूबर को नगर निगम परिषद की विशेष बैठक आहूत किए जाने को लेकर आयुक्त को नोटशीट भेजी है।
महापौर माधुरी पटेल ने बताया सर्वानुमति से आयुक्त को एक नोटशीट भेजी है जिसमें 21 अक्टूबर को नगर निगम परिषद की विशेष बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव है। नियमानुसार विशेष बैठक आयोजित किए जाने से करीब 10 दिन पहले सूचना देने का नियम है।
दरअसल 18 अक्टूबर को शुक्रवार, 19 को शनिवार होने और 20 को रविवार होने से अवकाश रहेगा इसलिए 21 अक्टूबर की तारीख प्रस्तावित की गई है। अध्यक्ष एवं आयुक्त को सर्वानुमति के लिए नोटशीट प्रस्तुत की गई है। जल्द ही इस मामले में आगे का निर्णय लिया जाएगा कि बैठक 21 अक्टूबर को ही आयोजित की जाए। फिलहाल 21 अक्टूबर की तारीख प्रस्तावित है। बैठक में शहर विकास के विभिन्न मुद्दों, प्रस्तावों को शामिल किया जाएगा। विदित है की महापौर शहर विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है।