मीडिया के मुख्य आतिथ्य में बेहतरीन गरबा खेलने वाले 50 से अधिक लोगों को रास का शंखनाद पारिवारिक गरबा महोत्सव समिती द्वारा उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।
बुरहानपुर। शारदीय नवरात्रि में शहर में हर तरफ गरबे की धूम मची है, यहीं उत्साह लोगों में नवरात्रि के छठे दिन भी इंदिरा कॉलोनी रोड़ स्थित गरबे में देखने को मिला, यहां महिला, पुरुष और नन्हें बच्चे बकायदा प्रारंपरिक वेशभूषा में धार्मिक गीतों की धुन पर गरबा खेलते नजर आए।
गरबा समिती द्वारा सर्व प्रथम मां नवदुर्गा के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर आरती के बाद गरबे की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर आयोजक ऋषि कुशवाह और सौरभ पाटिल ने बताया कि शहर वासियों के लिए नवरात्रि पर्व में कुछ नया और खास करने के उद्देश्य ओर लोगों को धार्मिक त्योहारों से जोड़े रखने हेतु रास का शंखनाद पारावारिक गरबा महोत्सव समिती द्वारा 9 दिवसीय गरबे का भव्य आयोजन कराया गया है।
जिसमें पूर्ण रूप से पारिवारिक माहौल और पारंपारिक वेशभूषा में धार्मिक गीतों पर लोग गरबे का आनंद ले रहे है।
यहां सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल के हर जगह समिती के कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं, ताकि किसी तरह से अव्यवस्था ना हो।
इस अवसर पर गरबा महोत्सव में पत्रकारों को बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बुलाकर उन्हें शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया और पत्रकारों व गरबा आयोजकों के हस्ते बेहतरीन गरबा खेलने वाले 50 से अधिक लोगों को उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, बात बुरहानपुर के संपादक राजेश मावले, वॉइस ऑफ क्रांति डिजिटल के एडिटर इन चीफ दिग्विजय मोकल मौजूद रहे। इस अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने गरबा आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का अनूठा गरबा महोत्सव पहली बार देखने में आया जहां पूर्ण रूप से पारिवारिक माहौल और लोग पारंपारिक वेशभूषा में लोग दिखाई दिए हैं, शहर में ऐसे आयोजन होना अच्छी बात है, उन्होंने कहा कि गरबा आयोजकों को उनकी इस सफलता के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
इस दौरान जनप्रतिनिधि और पत्रकार भी अपने आपको गरबा खेलने से रोक नहीं पाए और गरबे की धुन पर वह भी खूब थिरकते नजर आए।
इस दौरान बालाजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर अक्षय दलाल, समाज सेवी आनंद चौकसे, संजय अग्रवाल, तरुण पारेख, युवा नेता हर्षवर्धनसिंह चौहान, आशीष सोनी, ऋषि पवार, चंचल कुशवाह लोकेश चौहान, विश्व हिन्दू परिषद संयोजक आदित्य मेहता शुभम पवार, अजय भगत, हेमंत महाजन, अनिरुद्ध पारेख, पार्षद विनोद राव पाटिल, प्रवीण शहाणे, पार्षद राजेश महाजन, अमित नवलखे सहित बड़ी संख्या में गरबा प्रेमी मौजूद रहे।