बालाजी महाराज ने ताप्ती नदी के किनारे भक्तों को दिए दर्शन….

Spread the love

बालाजी महाराज ने ताप्ती नदी के किनारे भक्तों को दिए दर्शन….

बुरहानपुर –

रविवार को बालाजी महाराज ने ताप्ती के तट पर पहुंचकर भक्तों को दर्शन दिए।ओर 3 दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ।

बालाजी महाराज शाम 6 बजे हनुमान जी के कंधे पर विराजमान होकर गुप्तेश्वर मंदिर होते हुए ताप्ती नदी के सतियारा घाट- बालाजी घाट पहुंचे। भक्तों ने श्री जी का ताप्ती नदी में दीपदान,भजन,कीर्तन कर स्वागत किया।

बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष भगत व मुख्य पूजारी मोहन बालाजीवाले ने बताया कि रविवार को बालाजी घाट पर श्री जी का 21 ब्रह्मनो के द्वारा कुंभा अभिषेक हुआ।अभिषेक के बाद श्री जी को नदी में 3 डुबकी लगाई गई।

कई भक्त ने श्री जी के साथ 3 डुबकी लगाकर अपनी मनोकामना मांगी।

ओर श्री जी अपने मंदिर नुमा अस्थाई पंडाल में 3 दिनों तक विराजमान हुए।रात्रि 12 बजे विशेष आरती के बाद श्री जी को अपने प्रिय प्रसाद दराबे व चुडवे का भोग लगाया गया।ओर शयन आरती के बाद अस्थाई पंडाल के पट बंद हुए।

भक्तों ने भी ताप्ती मां के किनारे दराबे व चुड़ वे का आनंद लिया।

मंदिर संस्थान के आशीष भगत व मुख्य पुजारी मोहन बालाजी वाले ने बताया कि 14 अक्टूबर सोमवार को सुबह 12 बजे भी श्री जी का अभिषेक संपन्न होगा।

ओर बालाजी महाराज को भक्तों के साथ नदी में 3 बार डुबकी लगाई जायेगी।रात्रि 12 बजे तक भगवान श्री बालाजी भक्तों को दर्शन देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *