विश्व हाथ धुलाई दिवस: बुरहानपुर जिले के 03 ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

विश्व हाथ धुलाई दिवस: बुरहानपुर जिले के 03 ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

मंगलवार को बुरहानपुर के ग्राम गव्हाना, निंबोला एवं खामनी में खंडवा डायोसीसन सोशल सर्विसेस (केडीएसएस) द्वारा संचालित बचपन बुरहानपुर परियोजना द्वारा तीन गांवों में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

परियोजना समन्वयक पवन पाटील ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्था के निदेशक फादर जयन अलेक्स के नेतृत्व में किया गया।बचपन टीम ने ग्राम गवहाना, निंबोला और खामनी में कार्यक्रम आयोजित किया ।

जिसके अंतर्गत टीम ने बच्चों को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे और हाथ धुलाई के महत्व के बारे में बताया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चो एवं समुदाय को स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना था जिसमें हाथ धुलाई के तरीके, स्वच्छता के महत्व और बीमारियों से बचाव के तरीकों पर जोर दिया गया। इसके पश्चात स्कूल में स्थित हैंडवाश स्टेशन पर सभी बच्चो के हाथ धुलवाए गए।

 

कार्यक्रम में बचपन परियोजना समन्वयक पवन पाटील स्थानीय शिक्षक भगवान महाजन, राजेश पाटील, सीमा फ्रांसिस, सविता पाटील, दीपा यादव,कम्यूनिटी फेसलिटेटर दुर्गा मुज़ल्दा, पूजा परते, पुंडलिक पाटील सहित लगभग 103 बच्चे और समुदाय के सदस्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *