बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र ग्राम खामनी में रिश्तों को तार तार करने वाला मामला फिर सामने आया है,
शराबी बेटे दिलीप प्रजापति ने अपने ही पिता डीगंबर प्रजापति पर धारदार हथियार चलाकर मौत के घाट उतरा दिया है। बता दे आरोपी बेटा घर में शराब पीकर आया था जिसके बाद बीवी और बच्चों के साथ मार पीट कर रहा था, बेटे को समझाने गए पिता के साथ भी शराब के नशे में मार पीट की,
विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने धारदार हथियार से 65 वर्षीय पिता के सीने पर वार कर दिया, सीने पर गंभीर घायल होने पर परिजनों एवं आसपास के लोगे ने अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई,
शाहपुर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर 103 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है, आरोपी के सर पर भी चोट आई है। इस मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।