मुख्यमंत्री से सांसद पाटील व विधायक दादू ने भेंट कर सौपा पत्र

Spread the love

मुख्यमंत्री से सांसद पाटील व विधायक दादू ने भेंट कर सौपा पत्र

 

*किसानों को मिले अधिक से अधिक मुआवजा, पांधार नदी पर नवीन पुल की स्वीकृति हेतु किया अनुरोध*

 

बुरहानपुर। आज भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और नेपानगर विधायक मंजू दादु ने भेंट कर विगत दिनों नेपानगर विधानसभा के खकनार क्षेत्र में आये आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि से हुए किसानों के फ़सल नुकसान के संदर्भ सुविस्तृत चर्चा कर यथाशीघ्र मुआवजे की स्वीकृति तथा आसीर- चांदनी मुख्य जिला मार्ग के पांधार नदी पर उच्चस्तरीय पूल निर्माण हेतु पत्र सौंप आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने सांसद,विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा राशि जारी की जायेगी वही पुलिया निर्माण के लिए भी स्वीकृति प्रदान करेंगे।

 

*जल्द जारी हो मुआवजा राशि* 

 

मुख्यमंत्री को दिये गये पत्र में अनुरोध किया कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस असमय बारिश, ओलावृष्टि एवं आंधी तूफान आने से केला, सोयाबीन, हल्दी एवं अन्य फसल को काफी नुकसान हुआ है।

 

जिला प्रशासन द्वारा सर्वे का कार्य प्रगतिरत है। आप के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के कृषको के हितैषी रहे है एवं कृषकों के प्रति अतिसंवेदनशील है। इस संकट के समय कृषकों को अधिक से अधिक मदद हो सके इस संबंध में शासन की ओर से उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की कृपा करें।

 

  1.  *लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी* 

 

नेपानगर विधानसभा अंतर्गत असीर चांदनी मुख्य जिला मार्ग के पांधार नदी पर उच्चस्तरीय पुल पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह पुल क्षेत्र में आवागमन का मुख्य मार्ग हैं।

 

लगभग 110 से 120 गावों में आवागमन के लिए एक मात्र यही पुल है। इस पुल को वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा पूर्णतः बंद करवा दिया गया है। जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है।उक्त पुल के नवीन निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *