भारत के सभी युवा वृद्धाश्रम से अपने माता-पिता को इस दिवाली अपने घर ले आए यही सच्ची दिवाली होगी यही सच्चा लक्ष्मी पूजन होगा- प्रेमलता सांकले
बुरहानपुर , राष्ट्रीय लीनेस क्लब *उड़ान* बुरहानपुर ने रोटी बैंक वृद्ध आश्रम में वृद्ध माता-पिता के साथ दीपोत्सव दिवाली का त्यौहार मनाया बुजुर्ग माता-पिता के चेहरे पर खुशियों से भरे रंग की रंगोली सजाई
क्लब फाउंडर रफत आसिफ खान ने बताया बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक है उनके बताए हुए मार्ग एवं उनके आशीर्वाद से आज हम फलते-फूलते हैं और खुशियों के त्यौहार मनाते हैं
क्लब अध्यक्ष प्रेमलता सांकले ने बताया आज हमने वृद्ध आश्रम खडकोद में बुजुर्ग माता-पिता के साथ दिवाली मनाई उन्हें नए वस्त्र एवं मिठाइयां भेट स्वरूप प्रदान की एवं खुशियों की फुलझड़ियां जलाई उनके सुनेपन मे खुशियों के दीप जलाए और सभी युवा से हाथ जोड़कर आग्रह करती हूं।
कि अपने बुजुर्ग माता-पिता को इस दिवाली वृद्ध आश्रम से अपने घर ले आए तभी आपके घर में लक्ष्मी जी सरस्वती जी और गणेश जी विराजित होंगे और यही सच्ची दिवाली होगी।
क्लब कोषाध्यक्ष मंगला दुबे ने बताया हमारे सुख दुख के साथी बुजुर्ग , खुद ने कठिन परिस्थिति में जीवन व्यतीत करके हमें आरामदायक जीवन प्रदान किया त्याग और सहनशीलता की प्रतिमूर्ति सभी बुजुर्गों को में नमन करती हूं।
इस अवसर पर कार्यक्रम का आभार सचिव आशीया मंसूरी ने माना , इस अवसर पर सीनियर सदस्य बिंद्रा कौर, मीना चौहान, मनोरमा शर्मा, रजनी गट्टानी, संगीता चौधरी, एकता शिवहरे, शहगुफ़्ता, अभिलाषा चौधरी ,रीना चौकसे, सुरेखा शिंदे शोभा महाजन, प्रगति चौधरी वं समस्त रोटी बैंक स्टाफ उपस्थित रहे।