कलेक्टर ने जल आवर्धन योजना की समीक्षा के उद्देश्य से ली निकायों के अधिकारियों की बैठक
कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश
बुरहानपुर//-संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज बुरहानपुर जिले में चल रहे जलावर्धन योजना के कार्यो की समीक्षा करने के उद्देश्य से कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने योजनान्तर्गत नगर पालिक निगम बुरहानपुर, नगर परिषद नेपानगर व शाहपुर अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों से बारी-बारी से प्रगति की समीक्षात्मक जायजा लिया।
बैठक में योजना के तहत पाईप लाईन, नल कनेक्शन, टंकी में पानी संग्रहण, पेयजल वितरण इत्यादि बिन्दुओं पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई।
कलेक्टर ने योजना के तहत कार्य कर रही निर्माण एजेन्सी के अधिकारियों व निकायों के अधिकारियों को आपसी समन्वयता के साथ कार्य को प्राथमिकता से शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में निकायों में संचालित पीएम स्वनिधि योजना व संबंल योजना के तहत प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए कहा कि, बैंक से समन्वय स्थापित करते हुए प्रकरणों को निराकृत करके योजना के क्रियान्वयन में गति लायी जाये।
वहीं नेपानगर अंतर्गत सीता नहानी पर्यटन स्थल के तहत किये जा रहे कार्य के संबंध में निकाय के अधिकारियों से चर्चा की गई। बैठक में नगर पालिका परिषद नेपानगर अध्यक्ष श्रीमती भारती पाटील, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, शाहपुर सीएमओ जे.पी.गुहा, निर्माण एजेन्सी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।