शाहपुर शराब दुकान पर हुई मार पीट।
बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित शराब दुकान पर युवक के साथ हुई मार पीट।
युवक पर अहाता चलाने वाले युवक ने स्वप्निल पिता विजय लंके नाम के युवक पर बियर की बोतल तोड़ दी।
जिससे युवक गंभीर घायल हो गया, घायल युवक के रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक को अहाता चलाने वाले युवक ने मार पीट कर गंभीर घायल कर दिया है।
सूचना मिलते ही मौके पर शाहपुर थाना पुलिस पहुंची और घायल को उपचार हेतु शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
घायल स्वप्निल निवासी लालबाग इंद्रानगर ने बताया कि आपसी रणजीत के चलते दो युवक जिसमें से एक का नाम बबलू नाथन एवम उसके दोस्त मिलकर मुझ पर जानलेवा हमला किया गया है।