पशुक्रूरता
बुरहानपुर जिले के शाहपुर में पड़ा टक्कर में दिखी खुली पशुक्ररता जिसे देखने जुटे हजारों लोग,पेड़ो को लड़ाकर इंसानों ने किया मनोरंजन,
बुरहानपुर जिले शाहपुर के अमरावती नदी किनारे हुई टक्कर
दर्जनों पाड़े आपस में भिड़े,इस दौरान जनता हुई बेकाबू ,मची भगदड़,
हर वर्ष की तरह इस बार भी शाहपुर में अमरावती नदी किनारे पाड़ो की टक्कर का आयोजन किया गया ।जिसमे आसपास के जिला सहित महाराष्ट्र से भी पाड़ा मालिको ने अपने पाड़ो को लड़ाने के लिए यहां लाया।कई दर्जन हेलो की टक्कर कराई गई।
इस तरह पाड़ो की टक्कर मतलब जानवरो को आपस में लड़ाना कानूनन अपराध माना गया है किंतु था कानून के रख वाले भी बेबस नजर आए ।