बुरहानपुर
*यातायात पुलिस द्वारा टेंपो स्टैंड पर खड़े अस्त व्यस्त वाहनों को किया गया व्यवस्थित*
*अनावश्यक रूप से टेंपो स्टैंड पर कब्जा कर खड़े किए गए ट्रैक्टर/ट्राली/ट्रक तथा मिक्सचर मशीनों को हटाया गया*
आज दिनांक 07.11.2024 को यातायात थाना प्रभारी सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर एवं यातायात स्टाफ द्वारा शहर के व्यस्त टेंपो स्टैंड पार्किंग में अस्त व्यस्त लगे हुए एप्पे टेंपो एवं बुरहानपुर से लालबाग चलने वाली मैजिक गाड़ियों को पार्किंग में व्यवस्थित कतार बध तरीके से लगाया गया एवं एप्पे टेंपो मैजिक चालकों को अपने वाहन को स्टैंड पर व्यवस्थित खड़े करने हेतु समझाइश भी दी गई |
तथा अनावश्यक रूप से टेंपो स्टैंड पर कब्जा कर खड़े किए गए ट्रैक्टर/ट्राली/ट्रक तथा मिक्सचर मशीनों को हटाया गया |
थाना प्रभारी यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा चालकों को अपने-अपने वाहनों के कागज कंप्लीट करने हेतु निर्देश दिए गए यदि वाहन अस्त-व्यस्त स्टैंड पर खड़े पाए गए तो उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जाएगी |