निगम टीम द्वारा खुले में बिक रहे 14 किलो मांस को जब्त कर जुर्माना वसूला अवैध अतिक्रमण भी हटा कर चलानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया
बुरहानपुर :— निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नगर निगम की टीम द्वारा आज दोपहर में रोशन चौंक से लेकर इकबाल चौक तक लोगों द्वारा आवैध अतिक्रमण किया गया था उसे आज नगर निगम की टीम द्वारा हटाया गया उसके पश्चात नगर निगम की टीम रोड़ का निरीक्षण करते हुए देखा कि उस दौरान कई दुकानदारों द्वारा खुले में मांस विक्रय कर रहे थे ।
जिन्हें नगर निगम की टीम द्वारा खुले में विक्रय मांस को जप्त कर ₹1000 का जुर्माना वसूलकर हिदायत दी गई कि आगे से खुले में विक्रय ना करें अन्यथा आपके ऊपर कानूनी दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ओर इक़बाल चौक में दुकानों के सामने दुकानदारों द्वारा बाहर अतिक्रमण किया गया था जिसको आज नगर निगम की टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।
अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि और लोगों को समझाइए दी गई की दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें गंदगी ना करें अन्यथा नगर निगम द्वारा चालानी कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी, स्वास्थ अधिकारी गणेश पाटिल सैक्टर अधिकारी सतीश रायसरदार, सुपर वाइजर सुजीत संतोष, विजय रायसरदार,निगम की अतिक्रमण टीम स्वास्थ विभाग की टीम उपस्थित रही थी।