बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार ने थाना शिकारपुरा,पर्यटक चौकी का किया आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक बुरा बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार, ने 17.11.2024 को थाना शिकारपुरा एवं पर्यटक चौकी आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल रहे मौजूद उन्होंने थाना बंदीगृह, विभिन्न रजिस्टरों और सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को रिकार्ड संधारण, बंदी हवालात, मालखाना, थाना भवन परिसर, मिटींग हाल, कम्प्युटर सिस्टम आदि के रख रखाव संबंधी निर्देश दिए।
साथ ही आम जनता की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण में थानों की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। और गुंडा निगरानी बदमाशों की नियमित जांच के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी। थाने में आने वाले पीड़ित को संवेदनशील होकर सुने उसे बिठाये सुने व उसकी समस्या-शिकायत का त्वरित निराकरण करेंl
इस निरीक्षण से थानों की कार्य प्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।