गरीब आदिवासियों को पैसे और नौकरी का लालच देकर ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन करने का प्रयास।
कैसे गरीब और मजबूत लाचार आदिवासी को पैसे और नौकरी ,अच्छी शिक्षा,अच्छा घर का लालच देकर ,धर्म परिवर्तन किया जा रहा हैं।
ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत घाघरला के डालमहू में देखने को मिला जहां कुछ लोगों द्वारा रात आठ बजे एक बीमार महिला को इजाज के नाम पर कुछ एक महिला ओर कुछ पुरुषों द्वारा कुछ झाड़ फुक कर उनके परिवार के सदस्यों को झूठी अफवाह के झांसे में डालकर धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी।
बजरंग दल के कार्य कर्ता गणेश राठौड़ ने बताया ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण का मामला दो तीन दिनों से लगातार चल रहा था।
जैसे ही इसकी जानकारी बजरंग दल के कार्य कर्ताओं को लगी वे वहां पहुंचे जैसे ही कार्य करता वहां पहुंचे वे सभी घरों से निकल कर भागने लगे जिसमे से एक महिला ओर एक पुरुष को बजरंग दल के कार्य कर्ताओं ने पुलिस के हवाले कर दिया। जिसमें बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्य कर्ताओं ने थाने पहुंच कर FIR दर्ज करवाई।
धर्म परिवर्तन कराने वाले ग्राम डालमहू निवासी रामा बारेला ओर हैदरपुर निवासी बलिराम बारेला ओर अनीता बलिराम हैं।