16 साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार, नेपानगर पुलिस ने किया खुलासा।
जिला खंडवा के थाना किल्लोद के 16 साल से फरार हत्या के आरोपी रामचंद्र पिता शिवनारायण जाति गौंड उम्र 47 साल निवासी ग्राम भवरदी थाना छीपावड जिला हरदा को नेपानगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण इसप्रकार है कि दिनांक 18-11-2024 को आवेदिका हेमलता पति विपाल धुर्वे 35 वर्ष निवासी ग्राम बीड ने अनावेदक सुरेश पिता नामालुम ग्राम बीड उम्र के विरुद्ध लडाई झगडा का एक लिखित आवेदन पत्र दिया था। आवेदन पर कार्यवाही हेतु अनावेदक सुरेश को तलब करने हेतु थाना नेपानगर से डायल 100 को भेजा गया था परंतु रात्रि में कही फरार हो गया था ।
जिस दूसरे दिन दिनांक 19-11-2024 को पुनः डायल 100 को रवाना कर अनावेदक सुरेश को पकडने हेतु भेजा गया जिसे डायल 100 द्वारा लाया गया एवं आवेदिका हेमलता को भी बुलाया गया जिसके द्वारा बताया गया कि अनावेदक सुरेश इसके द्वारा पूर्व में मडर करने की बात बोलकर मुझे भी मारने की धमकी दे रहा है।
जिससे थाना प्रभारी निरी० ज्ञानु जायसवाल द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये अनावेदक सुरेश पिता संतोष जाति गाँउ उम्र 47 साल निवासी ग्राम बीड से बारीकी से पूछताछ की जिसके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2008 में ग्राम जुनापानी एवं भवरदी में निवास कर खेती मजदूरी का काम कर रहा था।
जहां विवाद के चलते मैंने हरदा के विश्नोई की हत्या कर दी थी और उसकी मोटर सायकल लेकर में बैतूल, आकोल के रास्से से भागकर एवं अपना नाम बदलकर व आधार कार्ड नया बनाकर ग्राम बीड थाना नेपानगर जिला बुरहानपुर में रह रहा हूँ।
पूछताछ के दौराने आरोपी ने अपना नाम कभी सुरेश पिता संतोष बताया तो कभी चंदर पिता शिवनारायण, तो कभी रामचंद्र बताया। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुये थाना प्रभारी निरी० ज्ञानु जायसवाल, उनि कलीराम मौर्य, सउनि सुनिल दुबे, सउनि जगदीश मंसूरे, आर. 79 सुरेश गोयल द्वारा थाना हरदा, खंडवा के थानों से हत्सा के प्रकरण में फरार आरोपी सुरेश पिता संतोष जाति गौड की जानकारी लेते हुये मामला थाना किल्लोद जिला खंडवा को होना पाया गया जहां अपराध क्रमांक 26/2008 धारा 302, 201 भादवि में 16 वर्षों से फरारी स्थाई वांरटी होना बताया गया।
थाना प्रभारी किल्लोद को अवगत कराते हुये किलुनोद पुलिस को बुलाया गया जिन्होंने रामचंद्र पिता शिवनारायण जाति गौंड उम्र 47 साल निवासी भवरदी थाना छीपावड जिला हरदा एवं बदला हुआ नाम सुरेश पिता संतोष जाति गाँड उम्र 47 साल निवासी ग्राम बीड थाना नेपानगर को गिरफ्तार कर अपनी मूल इकाई लेकर अपने 16 वर्षों से पुराने फरारी स्थाई वारंटी की तामील न्यायालय में पेश की गई। महत्वपूर्ण भूमिका- निरी० ज्ञानु जायसवाल उनि कलीराम मोर्य, सउनि सुनिल दुबे, सउनि जगदीश मंसूरे, आर0 79 सुरेश गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।